नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली अपने ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम, नैमिषा 2021 के जरिए एक आभासी संग्रहालय (वर्चुअल म्यूज़ियम स्पेस) बना रहा है। यह अनूठा कला उत्सव, कलाओं को सृजित करने और उनसे जुड़ने का एक मंच प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम की वर्तमान अवधि 17 मई, 2021 से लेकर 13 जून, 2021 तक है।
इन ऑनलाइन परस्पर संवादात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और उसे कार्यरूप देने के पीछे बच्चों और वास्तव में इच्छुक सभी वयस्कों को अभिव्यक्ति का एक रचनात्मक मार्ग प्रदान करने की मंशा है। चोटी के कई कलाकार इस अनूठे शैक्षणिक कार्निवाल में उत्साह भरने के उद्देश्य सेशिक्षक और सलाहकार के तौर पर शामिल हुए हैं। 13 मई को इन कार्यशालाओं की घोषणा का पूरे देश में स्वागत किया गया है, जोकि पहले ही पंजीकरण करा चुके बच्चों और वयस्कों की संख्या से स्पष्ट है।
पेंटिंग, मूर्तिकला, प्रिंट मेकिंग एवं वीडियोग्राफी और कठपुतली का खेल एवं अन्य संबंधित कलाओं से जुड़ी कई कार्यशालाओं की रूपरेखा तैयार की गई है। एनजीएमए नैमिषा पोर्टल सभी प्रतिभागियों के लिए नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) के निजी संग्रह से एक क्यूरेटेड फिल्म फेस्टिवल की भी स्ट्रीमिंग करेगा। प्रत्येक शुक्रवार को किस्सागोई और अभिनय से संबंधित एक सत्र आयोजित की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment