केएमएस 2020-21 का आगमन पहले ही शुरू हो चुका है और सरकार द्वारा पिछले सत्रों में जारी एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से एमएसपी पर 2020-21 के खरीफ फसलों की खरीद को जारी रखा गया है। राज्यों में 2020-21 के लिए धान की खरीद सुचारु रूप से चल रही है। 04 अक्टूबर 2020 तक, 2020-21 के केएमएस में धान की कुल खरीद 8,00,389 मीट्रिक टन हुई है। इसमें लाभान्वित किसानों की कुल संख्या 62,518 है और अब तक प्राप्त कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,511.135 करोड़ रुपये है।
खरीफ बिक्री मौसम 2020-21 के दौरान, कपास बीजों की खरीद भी 1 अक्टूबर 2020 से चालू हो चुकी है और 4 अक्टूबर 2020 तक, भारतीय कपास निगम ने हरियाणा के 29 किसानों को लाभान्वित करते हुए 40.80 लाख रुपये के एमएसपी मूल्य के लिए एमएसपी के अंतर्गत 147 गांठें प्राप्त की है।
0 comments:
Post a comment