भारतीय नौसेना रक्षा नागरिक कर्मचारियों के लिए तलवार और त्रिशूल ब्लॉक में 128 टाइप-III विवाहित आवास का उद्घाटन 16 अक्टूबर 2020 को वाइस एडमिरल अजित कुमार एफओसी-इन-सी की उपस्थिति में नौसेना डॉकयार्ड (मुंबई) के एक वरिष्ठ सेवारत कर्मचारी श्री लालचंद यादव,एफ / मैन (जी) ने किया।
इन अधिकृत आवासों (क्वार्टर)से रक्षा नागरिक कर्मचारियोंके लिए आवास की कमी को काफी हद तक पूरा किया जा सकेगा।
0 comments:
Post a comment