प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्टूबर 2020 को प्रात:10 बजे रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन करेंगे।अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग टनल है। यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है। यह पूरे साल मनाली कोलाहौल-स्पीति घाटी से जोड़कर रखती है। इससे पहले यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग 6 महीने तक अलग-थलग रहती थी।
अटल टनल का दक्षिण पोर्टल (एसपी) मनाली से 25 किलोमीटर दूर 3060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि इसका उत्तर पोर्टल (एनपी) लाहौल घाटी में तेलिंगसिस्सुगांव के पास 3071 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
इस टनल में पर्याप्त सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसकी कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:-
- दोनों पोर्टल पर टनल प्रवेश बैरियर।
- आपातकालीन संचार के लिए प्रत्येक 150 मीटर दूरी पर टेलीफोन कनेक्शन।
- प्रत्येक 60 मीटर दूरी पर फायर हाइड्रेंट तंत्र।
- प्रत्येक 250 मीटर दूरी पर सीसीटीवी कैमरों से युक्त स्वत: किसी घटना का पता लगाने वाली प्रणाली लगी है।
- प्रत्येक किलोमीटर दूरी पर वायु गुणवत्ता निगरानी।
- प्रत्येक 25 मीटर परनिकासी प्रकाश/निकासी संकेत।
- पूरी टनल में प्रसारण प्रणाली।
- प्रत्येक 50 मीटर दूरी पर फायर रेटिड डैम्पर्स।
- प्रत्येक 60 मीटर दूरी पर कैमरे लगे हैं।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1660603)
0 comments:
Post a comment