नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी (एनआईएन) पुणे, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो महाराष्ट्र एंड गोवा के साथ मिल 48 दिन लंबी वेबिनार्स की श्रृंखला का आयोजन करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत गांधी जयंती (2 अक्टूबर, 2020) से होगी और इसका समापन नेचुरोपैथी दिवस (18 नवंबर, 2020) को होगा। वेबिनार प्रति दिन पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और इसे इस लिंक https://www.facebook.com/punenin के माध्यम से फेसबुक पर भी देखा जा सकता है। इसमें शामिल होने के लिए किसी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। कुछ कार्यक्रम आयुष वर्चुअल कन्वेंशन सेंटर (एवीसीसी) पर भी होंगे, जिसके लिए आयुष मंत्रालय द्वारा अलग से लिंक जारी किया जाएगा।
खानपान और पोषण के अध्ययन के प्रति महात्मा गांधी के जुनून की चर्चा कम ही होती है। आयुष मंत्रालय को 2 अक्टूबर, 2020 को गांधी जयंती के मौके पर शुरू होने जा रही 48 वेबिनार्स की श्रृंखला से इन विषयों पर उनके विचारों के प्रति लोगों की दिलचस्पी फिर से जगने की उम्मीद है, जो आज के दौर में भी उतने ही औचित्यपूर्ण हैं जितना उनके दौर में थे।
भारत सरकार ने 1945 में 18 नवंबर को प्राकृतिक उपचार के प्रति महात्मा गांधी द्वारा जाहिर की गई प्रतिबद्धता की याद में इसी दिन को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में घोषित किया है। देश और दुनिया भर में प्राकृतिक चिकित्सा और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति उत्साही लोगों द्वारा इस दिवस को पूरे जोश से मनाया जाता है।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1660290)
0 comments:
Post a comment