एनटीपीसी ने 29 सितंबर 2020 को वित्तीय वर्ष 2020—21 के निर्धारित लक्ष्य समायोजन के लिए ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। उत्कृष्ट रेटिंग के तहत 2020-21 के प्रमुख लक्ष्यों में बिजली उत्पादन के 340 बिलिंग यूनिट, 15 एमएमटी कोयला उत्पादन, संचालनों से 21,000 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय और 98,000 करोड़ रुपये का राजस्व शामिल है। एमओयू में अन्य वित्तीय मानकों को भी शामिल किया गया है।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1660278)
0 comments:
Post a Comment