भारत में कोविड के ठीक हुए मामलों की संख्या ने कल 50 लाख (50,16,520) के कीर्तिमान को भी पीछे छोड़ दिया। रोजाना कोविड के मरीजों के बड़ी संख्या में ठीक होने से भारत की दैनिक रिकवरी का रुख लगातार उच्च स्तर पर बना हुआ है। देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 74,893 रोगी ठीक हुए हैं।भारत में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 90,000 से अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं। इस प्रकार मरीजों के ठीक होने का स्तर बहुत ऊंचा है।
कोविड के ठीक हुए मामलों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में पांच गुना से भी अधिक हुई है। मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के कारण एक महीने में मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगभग 100 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1659723)
0 comments:
Post a comment