केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर स्थित 1.420 किमी लंबे फ्लाईओवर कल राष्ट्र को समर्पित किया। यह फ्लाईओवर 108 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यमंत्री रिटायर्ड जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह, स्थानीय सांसद, विधायक, केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
राजस्थान में धौलपुर और मप्र में ग्वालियर को जोड़ने वाली फ्लाईओवर को ईपीसी मोड पर निर्धारित 18 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया गया है। 4-लेन वाली फ्लाईओवर की कुल लंबाई 780 मीटर है, जिसमें धौलपुर की ओर 300 मीटर रिटेनिंग वॉल अप्रोच और ग्वालियर की ओर 340 मीटर रिटेनिंग वॉल एप्रोच है। फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड है। फ्लाईओवर भीड़-भाड़ वाले मुरैना शहर को भी ट्रैफिक से बचाएगा, जिससे समय की बचत होगी और ईंधन के अपव्यय से बचा जा सकेगा।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1659718)
0 comments:
Post a comment