खाद्य एवं कृषि संगठन के 24 अगस्त, 2020 के टिड्डी संबंधी नवीनतम अपडेट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान ग्रीष्मकालीन प्रजनन क्षेत्र में झुंड के प्रवास का खतरा कमोबेश थम गया है। दक्षिण-पश्चिम एशियाई देशों (अफगानिस्तान, भारत, ईरान और पाकिस्तान) की रेगिस्तानी टिड्डी पर साप्ताहिक आभासी (वर्चुअल) बैठक खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा आयोजित की जा रही है।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1648769)
0 comments:
Post a Comment