दिल्ली में नौकरी ढूढ़ने वाले और नौकरी देने वाले दोनों ही मौजूद है। दिल्ली सरकार के इस "रोजगार बाजार" के जरिए नौकरियाँ देने और पाने किए लिए लॉन्च किये गए वेब पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। CM केजरीवाल का यह फैसला कोरोना काल में काफी सराहनीय है। ज्यादातर यह प्राइवेट जॉब करने वाले जो कोरोना के कारण अपने जॉब से वंचित हो चुके थे, उनके लिए काफी सहायक है।
नौकरी खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें
ऐसे करें आवेदन-
- गूगल के जरिए jobs.delhi.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे। अगर आप नौकरी की तलाश में है तो 'मुझे नौकरी चाहिए' पर क्लिक करें। अगर आप कर्मचारी की तलाश में है तो 'मुझे स्टाफ चाहिए' पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करने के लिए 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाले। इसके बाद एक OTP संख्या आएगी, उसे स्क्रीन पर डाल दें।
- अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो अपने पसंद की जॉब श्रेणी चुने। फॉर्म में मांगी गई जानकारी भर कर अपना प्रोफाइल बनाए।
- आपके द्वारा दी गई जानकारीयों से मिलते हुई पोस्टेड नौकरी स्क्रीन पर आ जाएगी। अपने पसंद की नौकरी पर क्लिक करें। इसके बाद नियोक्ता से संपर्क करें।
इसी तरह की प्रक्रिया कर्मचारी ढूंढने वाले भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'मुझे स्टाफ चाहिए' विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर ऊपर में दिए गए क्रमवार तरीके से आवेदन कर सकेंगे। इस तरह रोजगार बाजार पोर्टल पर कोई भी शख्स नौकरी ढूंढ सकता है और नौकरी भी दें सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment