बिजली मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम आरईसी लिमिटेड ने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहनकरते हुए अपनी सीएसआर इकाई आरईसी फाउंडेशनके माध्यम से कोविड महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से प्रभावित श्रमिकों और जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्रियों वाले 5000 पैकेट वितरित किए हैं। कपड़े से बनी इन थैलियों में पानी की बोतल, भुना चना, मूंगफली, नमकीन, ग्लूकोज पाउडर, फुटवियर और दोबारा उपयोग में लाए जाने वाले मास्क हैं।
आरईसी एक गैर बैकिंग वित्तीय कंपनी है जो अपने सामूहिक प्रयासों के माध्यम से श्रमिकों और जरूरतमंदों को भोजन और आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराने के अभियान की अगुवाई कर रही है। पैकेट वितरण का पहला चरण 4 जून 2020 को योजनाबद्ध तरीके से शुरु किया गया था। इस दौरान दिल्ली में 500 श्रमिकों और जरुरतमंदो को ऐसे पैकेट बांटे गए थे। दूसरा चरण 7 जून को गुड़गांव और नोएडा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान लगभग 1000 पैकेट वितरित किए गए। शेष पैकेट आने वाले दिनों में वितरित किये जाएंगे। पैकेटों का वितरण निगम के कर्मचारियों द्वारा किया गया था, जिन्होंने स्वेच्छा से इस अभियान में भाग लिया था।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1630239)
0 comments:
Post a Comment