केन्द्रीय उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कल आभासी मंच के माध्यम से जम्मू और कश्मीर में ऊधमपुर और डोडा जिलों में दो अहम सेतु क्रमशः देविका और पुनेजा का शुभारम्भ किया।
डीजी, बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह की उपस्थिति में ऊधमपुर जिले में 10 मीटर लंबे देविका सेतु का शुभारम्भ करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की 70 साल पुरानी मांग अब पूरी हो गई है, जो क्षेत्र में यातायात की समस्या के लिए परिवर्तनकारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि यातायात की व्यस्तता दूर करने और ऊधमपुर शहरी क्षेत्र की विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने के अलावा देविका सेतु से सेना के काफिलों और वाहनों की सुगम आवाजाही में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सेतु को 75 लाख रुपये की लागत से एक वर्ष की अवधि में बनाया गया है और इसके लिए बीआरओ विशेष सराहना का पात्र है, क्योंकि उन्हें महामारी के दौरान लॉकडाउन, मजदूरों की कमी जैसी चुनौतियों और अन्य स्थानीय समस्याओं से भी जूझना पड़ा।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1634087)
0 comments:
Post a Comment