प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री माननीय स्टीफन लॉफवेन के बीच आज टेलीफोन पर बातचीत हुई।
दोनों राजनेताओं ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ-साथ अपने यहां इसके स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों को नियंत्रण में रखने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों पर भी चर्चा की।
दोनों राजनेताओं ने भारत एवं स्वीडन के शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के बीच सहयोग बढ़ाने तथा डेटा साझा करने की क्षमता पर सहमति व्यक्त की, जिससे ‘कोविड-19’ के खिलाफ वैश्विक प्रयासों में भी आवश्यक योगदान करना संभव हो पाएगा।
दोनों राजनेताओं ने एक-दूसरे के ऐसे नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं और सहायता प्रदान करने का वादा किया, जो यात्रा संबंधी मौजूदा पाबंदियों के कारण फिलहाल विभिन्न स्थानों पर फंसे हो सकते हैं।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1612044)
0 comments:
Post a Comment