केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय उद्योग जगत के 50 से अधिक नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। सम्मेलन के दौरान उन्होंने सीआईआई के अध्यक्ष श्री विक्रम किर्लोस्कर, सीआईआई के मानद अध्यक्ष श्री उदय कोटक, सीआईआई के महानिदेशक श्री चंद्रजीत बैनर्जी,सीआईआई नेशनल हेल्थकेयर काउंसिल के चेयरमैन एवं मेदांता के सीएमडी डॉ.नरेश त्रेहान,हीरो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन श्री सुनील कांत मुंजाल, ग्लोबल अलायंस फॉर इम्प्रूव्ड न्यूट्रीशन (जीएआईएन) की पूर्व चेयरपर्सन सुश्री विनीता बाली, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ.पवन गोयनका,आरसीबी कंसल्टिंग के चेयरमैन श्री आरसी भार्गव और सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन बायोटेक्नोलॉजी की सदस्य एवं संस्थापक डॉ.किरण मजूमदार शॉ से बातचीत की।
डॉ. हर्षवर्धन ने उन्हें अपने आत्मबल को उच्च बनाए रखने और कोविड के कारण स्वास्थ्य सेवा में मेक इन इंडिया के अवसरों का बेहतरीन उपयोग करने के लिए कहा ताकि देश इस महामारी से निपटने के दौरान महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल उपकरण प्रदान करने में कहीं अधिक लचीला और आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने बताया किया कि सरकार जल्द से जल्द और सुरक्षित तरीके से औद्योगिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए विचार-विमर्श कर रही है।
डॉ. हर्षवर्धन ने परीक्षा की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़े होने और पीएम केयर्स फंड में उदारतापूर्वक एवं शालीनता से योगदान देने के लिए के लिए सभी प्रतिभागियों धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'देश के उद्योग जगत कोकोविड के प्रकोप के कारण बड़ा झटका लगा है और सरकार पहले से ही इस बात पर विचार कर रही है कि यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि आने वाले समय में वह अपने पिछले स्तर पर वापस लौट सकता है।'
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत एक विशाल देश है और इसके विकास में उद्योग जगत की उल्लेखनीय भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मेक इन इंडिया के लिए कई अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने उद्योग के नेताओं से इसमें भाग लेने और कोविड वैश्विक महामारी के इस संकट घड़ी में भारत के लिए ऐसा करने का आग्रह किया।
Source-pib.gov.in (रिलीज़ आईडी: 1614613)
0 comments:
Post a Comment