दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार - प्रसार में कांग्रेस की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह कल दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में रोड शो किया। उनके इस रोड शो के दौरान हजारो लोग उनके साथ इस रैली में शामिल थे। करीब एक सौ से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी उनके इस रोड शो में तैनात थे। सैकड़ो नौजवान उनके इस रोड शो में शामिल थे और उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। आसपास के दुकानदार भी अपना काम को बीच में ही छोड़कर बड़े ही प्यार से अपने - अपने दुकानों से बाहर आकर इस नजारा को देख कर आनंदित हो रहे थे।
वहाँ पे मौजूद कुछ लोगो से हुई बातचीत से और ये नज़ारा देखने से ये प्रतीत होता है कि लोगों के दिल में आज भी कांग्रेस सरकार के लिए कहीं न कहीं प्यार है।
दिल्ली में जहाँ एक तरफ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने - सामने हैं वहीं कांग्रेस भी इस चुनावी दौर में पीछे नहीं हैं। हज़ारों कि संख्या में उत्साहित जनता को देख कर ये लगता हैं कि कांग्रेस भी फिर से दिल्ली में वापसी करने के मूड में हैं और जी जान से प्रचार - प्रसार कर रही हैं, लेकिन फैसला तो दिल्ली के जनता के हाथों में हैं।
0 comments:
Post a comment