पोषण उन सभी क्रियाओं का कुल योग है जो भोजन के अंतर्ग्रहण, पाचन, पचे हुए भोजन के अवशोषण और अपचित भोजन के बहिष्कार से सम्बंधित है ।
- स्वपोषण - जीव अपना भोजन स्वयं बनाते हैं। जैसे - सभी हरे पौधे, कुछ एककोशीय जीव-युग्लीना, क्लेमाइडोमोनाज, वॉलवॉक्स ।
- परपोषण - जीव अपने भोजन हेतु अन्य जीवों पर निर्भर रहते हैं । जैसे - परजीव, मृतोपजीवी तथा कीटाहारी पौधे ।
0 comments:
Post a comment