मत रोको कलम को
जो बोल रहा है बोलने दो ।
सामाजिक उतार - चढ़ाव को
तोल रहा है तोलने दो ॥
डरतें क्यों हो
जब बेगुनाह हो ।
खोल रहा है भेद
खोलने दो ॥
गर जिक्र तुम्हारा आया तो
क्या हवाओं का रुख मोड़ दोगे ।
आज हर हाथ ने कलम पकड़ी है
तुम कितनों को तोड़ दोगे ॥
Author:
Name - Sanjeev Kumar
Email - www.sanjeevsuman@gmail.com
VERY NICE LINES........ LAJAWAB .......... :)
ReplyDeleteVery nice lines ........
ReplyDelete