भूलकर नफरत को,
आओ गले मिलें ।
दो कदम तुम चलो,
दो कदम हम चलें ।।
लकीर को लकीर रहने दो,
जो एक-दूसरे को बांटती है।
छोड़ दो नफरत को,
जो किसी इंसान का सर काटती है ।।
नफरत गर हमारे बिच है,
इसे हम मिटायेंगे।
बढ़ाएंगे हाथ दोस्ती का,
सबको प्यार सिखाएंगे ।।
मत पनपने दो,
नफरत के बीज को।
अंजाम बुरा होगा गर मिल गयी लोगो को शांति,
तो मेरा सपना पूरा होगा ।।
बनाओ एक ऐसा फिजां,
जहाँ हिन्दू-मुस्लिम सिख-ईसाई एक साथ बैठे बातें करे।
ना हो बैर किसी को किसी से,
प्यार की बरसाते करे ।।
नाम - संजीव कुमार
पता - दिल्ली
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। आपकी रचनात्मकता को "जन टाइम्स" देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए हमारे ईमेल आईडी news@jantimes.com पर ईमेल करें।
0 comments:
Post a Comment