आग़ाज़-ए-दोस्ती हर साल कि तरह इस साल भी आज नई दिल्ली स्तिथ इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "8वाँ इंडो-पाक शांति कैलेंडर" को लॉन्च करके भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच शांति की लौ को फिर से जागृत कर दिया है। कैलेंडर में चित्रित चित्र ने इसे और भी खास बना दिया है जो कि भारत और पाकिस्तान के स्कूली छात्रों द्वारा बनाया गया है, जिसमे छह चित्र भारत से और छह चित्र पाकिस्तान से चुना गया है।
आग़ाज़-ए-दोस्ती "मिशन भारतीयम" का एक पहल है जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए 2012 में इसके संस्थापक रवि नितेश द्वारा शुरू किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और मित्रता के अटूट बंधन का निर्माण करते हुए आग़ाज़-ए-दोस्ती के इस कैलेंडर में इन दोनों देशों के बीच मोहब्बत दिखाई गई है। इस कैलेंडर के हर पन्ने में बच्चों ने दोस्ती और प्यार का रंग भरा है।
इस अवसर पर निम्नलिखित लोग उपस्तिथ थे जिनका नाम निचे दिया गया है-
- स्वामी अग्निवेश जी आध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ समाज सुधारक, शांति कार्यकर्ता और लेखक भी हैं।
- सुशोभा बार्वे "सेंटर फॉर डायलाग एंड रेकन्सीलिएशन" के कार्यकारी सचिव होने के साथ-साथ शांति कार्यकर्ता भी हैं।
- राधा भट्ट जो एक गांधीयन कार्यकर्ता हैं।
- फादर जोसफ कलाथिल एस.जे. जो कि एक पादरी होने के बावजूद शांति कार्यकर्ता, समाज सेवक भी है। इन्हें लोग "पोस्टमैन पादरी" के नाम से भी जानते हैं।
- कपिल कक जो भारत के वाइस मार्शल रह चुके हैं, जिन्हें विशिस्ट सेवा मेडल से सम्मानित भी किया गया हैं। इन सबके के बावजूद श्री कपिल जी एक शांति कार्यकर्ता भी हैं।
0 comments:
Post a comment