Computer General Knowledge
Computer GK Questions(in Hindi) are given below. For view the correct answer click on Answer button1. MICR में C का पूरा रूप क्या हैं ?
A. कैरेक्टर
B. कलर
C. कम्प्यूटर
D. कोड
2. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं हैं ?
A. सर्च इंजन
B. प्रिंटर
C. ब्राउजर
D. लिंक
3. ई-मेल पते के दो भाग कौन से हैं ?
A. विधिक नाम और नंबर
B. यूजर नाम और गली का नाम
C. यूजर नाम और डोमेन नाम
D. इनीशियल और पासवर्ड
4. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता हैं उसे क्या कहते हैं ?
A. होम पेज
B. मास्टर पेज
C. फर्स्ट पेज
D. मेन पेज
5. ctrl, shift, और alt को ....कुंजियां कहते हैं |
A. फंक्शन
B. एडजस्टमेंट
C. मोडिफायर
D. अल्फा न्यूमेरिक
6. कम्प्यूटर बंद होने पर ...के कंटेट्स निकल जाते हैं |
A. मैमोरी
B. स्टोरेज
C. आउटपुट
D. इनपुट
7. पासवर्ड से प्रयोक्ता ?
A. समय का दक्ष प्रयोग कर सकते हैं
B. ढाचों को सरल कर सकते हैं
C. गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं
D. जल्दी से सिस्टम में जा सकते हैं
8. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती हैं ?
A. इंटरनल
B. एक्सटर्नल
C. वोलेटाइल
D. कोई भी नहीं
9. एक वेबसाइट समूह है.?
A. लॉक कुंजी
B. वेब पेसेस या HTML डॉक्यूमेंट का
C. ग्राफिक फाइलों का
D. उपर्युक्त सभी
10. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सी कुंजी ,दूसरी कुंजी के साथ संयोजन में प्रयुक्त की जाती हैं ?
A. कंट्रोल
B. स्पेसवार
C. एरो
D. फंक्शन
11. कम्प्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में निम्न से क्या मदद करता है ?
A. नेट फिट
B. ब्राउजर
C. विंडोज -95
D. केबिल
12. निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं हैं ?
A. इनबॉक्स
B. सेंडर
C. पावर पाइंट
D. रिसीवर
13. कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस हैं ?
A. सॉफ्टवेयर
B. इनपुट
C. स्टोरेज
D. आउटपुट
14. वर्चुअल मेमोरी क्या होती हैं ?
A. हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU विस्तारित RAM की तरह प्रयोग करता हैं
B. RAM में होती हैं
C. फ्लॉपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
D. इनमे से कोई नहीं
15. खरीदारों के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करते हैं हुए किसके माध्यम से खरीदारी करना संभव हैं ?
A. ई- कॉमर्स
B. ई-वर्ल्ड
C. ई-बिजनेस
D. ई-स्पेंड
0 comments:
Post a comment