Computer GK (General Knowledge)
Computer GK Questions(in Hindi) are given below. For view the correct answer click on Answer button1. नेटवर्क पर दस्तावेजों की अदला -बदली के लिए क्या जरूरी नहीं हैं ?
A. फ्लापी
B. कनेक्टर
C. सेटेलाइट
D. टेलीफोन लाइन
2. इन्टरनेट मे "org" डोमेन का सम्बन्ध किस क्षेत्र से हैं ?
A. व्यावसायिक
B. गैर - व्यावसायिक
C. शिक्षा
D. संगठन
3. ईमेल भेजना निम्नकिखित के समान हैं?
A. कहानी सुनाना
B. चित्र का सृजन करना
C. पत्र लिखना
D. किसी घटना का चित्र बनाना
4. ब्राउजर क्या करता हैं ?
A. सामग्री को वास्तव में ही तेजी से पढ़ता हैं
B. यह वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेयर हैं
C. पुस्तकालय में पत्रिकाओं और किताबों में ढ़ूंढ़्ता हैं
D. आपका समय बर्बाद करता हैं
5. "स्पैम" निम्नलिखित में से किसे कहते हैं ?
A. इनकमिंग ई-मेल
B. डिलीटेड ई-मेल
C. अनसॉलिसिटेड ई-मेल
D. व्यूड ई-मेल
6. अधिकांश उत्पादों पर प्रिंटर लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
A. OCR
B. प्राइसेस
C. बारकोडस
D. स्कैनर्स
7. कौन-सा एक प्रोग्राम है जिसमें कम्प्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता हैं ?
A. ऐप्लिकेशन
B. यूटिलिटी
C. नेटवर्क
D. ओपरेटिंग सिस्टम
8. इन्टरनेट मे ".com" डोमेन का संबंध किससे हैं ?
A. व्यापारिक संस्था
B. व्यक्तिगत विशेषता
C. सूचना से संबंधित
D. कला से संबंधित
9. गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबंधित करता हैं ?
A. पासवर्ड
B. एक्सेस कोड
C. एन्ट्रीकोड
D. पासपोर्ट
10. कम्प्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट या तो .......होता हैं |
A. इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
B. हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
C. सॉफ्टवेयर या CPU/RAM
D. इनमें से कोई नहीं
11. इंटरनेट एक्सप्लोर जैसे प्रौग्रामों को क्या कहते हैं जो वेब में नेविगेबल विंडो का काम देते हैं ?
A. हाइपरटेक्स्ट
B. नेटवर्क
C. वेब ब्राउजर
D. इंटरनेट
12. प्रोग्राम में त्रुटी (Error) जिसमें गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
A. बग
B. बाइट
C. एट्रिब्यूट
D. यूनिट प्रोब्लम
13. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट हैं, तो हार्ड कॉपी क्या हैं ?
A. प्रिंटेड आउटपुट
B. कम्प्यूटर के प्रिन्टेड पुर्जे
C. भौतिक आउटपुट डिवाइस
D. कम्प्यूटर का एक भौतिक पुर्जा
14. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किस में बदलना हैं ?
A. प्रोग्राम
B. वेब साइट
C. सूचना
D. इनमें से कोई भी नहीं
15. इंटरनेट से सम्बन्धित FTP शब्द का पूरा मतलब क्या हैं ?
A. फाइल ट्रान्सफर प्रीवियस
B. फाइल ट्रान्सफर प्रॉबलम्ब
C. फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल
D. इनमें से कोई नहीं
0 comments:
Post a Comment